महराजगंज जनपद के घुघली क्षेत्र के मंगलपुर पटखौली में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, तथा अन्य चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दें कि ये सभी छः बाइक सवार हाईस्कूल की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे तभी मंगलपुर पटखौली के समीप दुर्घटना का शिकार हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनो बाइक की आमने सामने भिड़ंत हुई है जिससे दो छात्र की जान चली गई तथा अन्य चार छात्र बुरी तरह से घायल हो गए। दोनो बाइक पर तीन तीन छात्र सवार थे बताया जा रहा है कि सभी छात्र नाबालिक हैं। जिन लोगों ने इस दुर्घटना को देखा उन्होंने बताया कि यह सड़क दुर्घटना ओवर स्पीड के कारण हुआ है।
सोमवार सुबह घुघली थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के 3 छात्र अभिषेक गोंड (17), संजीत कुमार (16) और सनीश (17) छत्रपाल हाईस्कूल कॉलेज पकड़ियार विशुनपुर गांव में परीक्षा देकर घर के लिए बाइक से लौट रहे थे। वहीं घुघली थाना क्षेत्र के हरखी गांव के 3 छात्र विवेक सिंह (17), अंकित वर्मा (17) और आलोक (16) एक बाइक पर सवार होकर घुघली नगर के एंग्लो संस्कृत इंटरमीडिएट कॉलेज से परीक्षा देकर घर लौट रहे थे।
अभी वह घुघली कप्तानगंज मार्ग पर मंगलपुर पटखौली गांव पहुंचे थे। इसी दौरान छत्रपाल हाईस्कूल कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों के बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसके बाद अभिषेक गोंड (17) और विवेक सिंह (17) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस मामले में घुघली थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई है, जिसमें हाई स्कूल की परीक्षा देकर घर लौट रहे दो छात्रों की मौत हो गई है और चार छात्र घायल हो गए हैं। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है वहीं घायल छात्रों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
संपादक
मनोज कुमार द्विवेदी