Thursday, May 1, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeStatesसिंदुरिया थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर पड़वनिया में मिला 20 वर्षीय अज्ञात युवती...

सिंदुरिया थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर पड़वनिया में मिला 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव,जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज / सिंदुरिया। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर पड़वनिया स्थित नहर में युवती का मिला शव शिनाख्त में जुटी पुलिस क्षेत्र में फैली सनसनी।

सिंदुरिया थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर पड़वनिया स्थित देवरिया शाखा गंडक नदी में शनिवार सुबह 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिलने अफरा तफरी मच गई।

मामला तब प्रकाश में आया जब विश्वनाथपुर पड़वनिया के ग्रामीण सुबह टहलने के लिए नहर की तरफ गए तभी अचानक ग्रामीणों की नजर नहर में पड़ी शव पर पड़ी लोगों ने शोर मचाया तो गांव के तमाम लोग उपस्थित जो गए।

इसी बीच किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन करनी शुरू कर दी। आस पास मौजूद लोगों से पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की तो किसी ने भी शव को पहचानने से इंकार कर दिया।

जानकारी के अनुसार मृतिका काले रंग की लोवर पहनी है तथा पीले रंग की टी-शर्ट के साथ नीले रंग की जैकेट पहनी हुई है। साथ ही बाएं हाथ में पीले रंग का कंगन है जबकि नाक में खिल और कान में टप पहनी है।

थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि विश्वनाथपुर पड़वनिया स्थित नहर में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है देखने से उसकी उम्र तकरीबन 20 वर्ष के आस पास होगी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रिपोर्ट आने के बाद मौत का असली कारण का पता चलेगा शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है छानबीन और शिनाख्त कराने का प्रयास जारी है।

 

रिपोर्टर राम विनोद शर्मा

संपादक मनोज कुमार द्विवेदी

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर