महराजगंज / मिठौरा। महराजगंन जनपद के विकास खंड मिठौरा क्षेत्रांतर्गत सोहगी बरवा वन्यजीव प्रभाग के दक्षिणी चौक रेंज के कुशुमहवा बीट में मंगलवार को देर रात संदिग्ध हालत में मिला शव मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में में जुटी।
बता दें चौक रेंज के कुशुमहवा बिट में मंगलवार देर जामुन के पेड़ में सिरकी से बांधा हुआ शव मिला। जिसकी जानकारी किसी ने चौक पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर आनन फानन में थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक मौके पर पहुँचे तथा लोगों के सहयोग से शव को पेड़ से उतरवाकर अपने कब्जे में लिया।
मामला थोड़ी ही देर में वायरल हो गया देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ लग गई काफी देर बाद शव का शिनाख्त बिन्द्रेश भारती (22) पुत्र योगेंद्र भारती निवासी नगर पंचायत चौक वार्ड नम्बर एक के रूप में हुई।
चौक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही में जुट। मृतक की माँ सुरसती के ने बताया कि सोमवार को बिंद्रेश दोपहर को बिना कुछ बताए घर से बाहर चला गया जब देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो हम लोगों ने चारो तरफ खोजना शुरू किया उसके बाद रिश्तेदारों से भी पूछा गया लेकिन उसका कुछ पता नही चला।
इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि चौक थाने से सूचना मिला है कि जंगल में एक शव पाया गया है शव को देखते ही मृतक की मांता और पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक ने बताया कि संदिग्ध हालत में जंगल में पेड़ से लटकती शव मिली है जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा किसी प्रकार का कोई तहरीर नही मिला है तहरीर मिलेगी उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी।