देश के चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का आज परिणाम आ गया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है।
मध्य प्रदेश में बीजेपी 150 से ज्यादा सीट पर बढ़त बनाई हुई है।
राजस्थान में जहां यह कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच जबरदस्त टक्कर होगा लेकिन जब रुझान आने शुरू हुए तो राजस्थान में भी भाजपा ने एक तरफा जीत दर्ज करते दिखाई दे रही है।
वहीं छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल में दिखाया गयाकि कांग्रेस बढ़त बना रही है लेकिन बीजेपी ने यहां भी परिणाम बदलती दिखाई दे रही है और छत्तीसगढ़ में भी बड़ी जीत दर्ज की है।
चार राज्यों के चुनावों में तीन राज्यों में बीजेपी को सरकार बनती दिख रही है वहीं एक मात्र तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।
भाजपा के नेताओं की माने तो यह चुनाव 2024 की सेमीफाइनल मान रहे है और तीन राज्यों की जीत ने कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा दी है।