Friday, May 2, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeStatesलॉटरी के माध्यम से 77 गरीबों को मिला कांशीराम आवास योजना के...

लॉटरी के माध्यम से 77 गरीबों को मिला कांशीराम आवास योजना के तहत आवास

महराजगंज। कांशीराम शहरी आवास योजना के तहत आज जनपद के कुल 77 लोगों को लॉटरी के माध्यम से आवास वितरण किया गया इस दौरान सभी लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।

कलेक्ट्रेट सभागार में अपर उपजिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा की अध्यक्षता में कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के चयनित लाभार्थियों को सार्वजनिक लाटरी के माध्यम से आवास आवंटित किया गया।

इस दौरान अपर उपजिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद महराजगंज, तहसीलदार सदर एवं परियोजना अधिकारी, डूडा के मौजूदगी में सार्वजनिक लॉटरी  निकाली गई।

बरवाविद्यापति में 38 लाभार्थियों का लॉटरी खुला तो वहीं बैकुण्ठपुर में 39 लाभार्थियों का किस्मत खुला और इन सभी लोगों के नाम से लॉटरी खुला जिसके बाद सभी अधिकारियों के मौजूदगी में पारदर्शिता पूर्वक आवास आवंटन किया गया है लॉटरी का आयोजन मौजूद तमाम लाभार्थियों के समक्ष पारदर्शिता पूर्वक किया गया।

इस संबंध में परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि आज कुल 77 लोगों को लॉटरी के माध्यम से आवास का आवंटन किया गया है पारदर्शिता के साथ लॉटरी का आयोजन किया गया था सभी लाभार्थियों को आवंटन पत्र दिया जा चुका है जो आवास में रह सकते हैं।

                                               रिपोर्टर    

राम विनोद शर्मा

संपादक

मनोज कुमार द्विवेदी

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर