महराजगंज। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध महराजगंज पुलिस काफी सख्त दिखाई दे रही है नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
बावजूद उसके जनपद में भारी संख्या में दो पहिया चालक बिना सुरक्षा के गाड़ी चला रहे हैं जिसको लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है और जनपद में 140 वाहनों का चालान किया है।
एक साथ इतनी वाहनों के चालान के बाद आम जनता में चर्चा का विषय बन गया है। आए दिन जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर दो पहिया वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है।
जनपद के तमाम थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट लगाये, बिना अनुज्ञप्ति, सवारी गाडियों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर व तेज गति से वाहन चलाते समय तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 140वाहनों का चालान किया गया।
संपादक