महराजगंज/घुघली। घुघली क्षेत्र में रामपुर बल्डीहा से मटकोपा को जोड़ने वाली पीडब्ल्यूडी द्वारा बनी सड़क महज एक सप्ताह में उखड़ना शुरू हो गया और कई जगह गड्ढे भी बन गए हैं।
नवनिर्मित सड़क उखड़ने से एक तरफ चर्चा का विषय बन गया है तो दूसरी तरफ संबंधित तमाम अधिकारियों के ऊपर सवाल भी खड़े होने लगे है।
मजे की बात तो यह है कि मानक विहीन सड़क बनाए जाने की शिकायत पीडब्ल्यूडी के जेई को दी गई लेकिन जेई के द्वारा इसपर कोई भी कार्यवाही नही किया गया जिसके वजह से यह सड़क महज एक सप्ताह में उखड़ने लगा है।
मानकविहीन सड़क निर्माण होने से गांव के लोगों द्वारा इसका विरोध भी किया गया बावजूद उसके ठेकेदार के द्वारा इसके गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं किया गया जिसके वजह से सफल सप्ताह भर में टूटने लगा।
ग्रामीणों की माने तो सड़क में प्रयोग की गई बजड़ी,मोरंग और तारकोल पर्याप्त मात्रा में नही डाला गया है और इसमें व्यापक स्तर पर घोटाला हुआ है जिसके फलस्वरूप सड़क उखड़ रही है।
घुघली क्षेत्र में आए दिन सड़क निर्माण में इस प्रकार के घोटाले हो रहे हैं लेकिन फिर भी जिम्मेदारों को द्वारा कोई कड़ा एक्शन नही लिया जा रहा है ऐसे में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और ठेकेदार खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं।