Friday, May 2, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedडीएवी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक स्व. वेद प्रकाश की मनाई गई...

डीएवी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक स्व. वेद प्रकाश की मनाई गई प्रथम पुण्य तिथि

महराजगंज / घुघली नगर पंचायत घुघली स्थित डीएवी इंटर कॉलेज के संस्थापक एवं पूर्व प्रबंधक स्व. वेद प्रकाश नारंग की प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई इस दौरान क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग, समाजसेवी समेत विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। मौजूद सभी लोगों ने स्व. वेद प्रकाश के चित्र श्रद्धा सुमन अर्पित कर विद्यालय में दिए गए उनके विकास को याद किया गया। आपको बता दें नारंग परिवार मूलतः पंजाब प्रांत का रहने वाले थे जिन्होंने घुघली के विकास में बहुत ज्यादा योगदान दिए। बताया जाता है डीएवी नारंग इंटर कॉलेज बेहद विख्यात कॉलेज माना जाता है यहां से शिक्षा जगत में नई क्रांति आई थी। जिस समय कॉलेज की संख्या बेहद कम हुआ करती थी उस समय डीएवी नारंग कॉलेज पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान के लिए विख्यात थी।

स्व. नारंग साहब का शिक्षा के क्षेत्र मे इनके योगदान को कभी भी भुलाया नही जा सकता नारंग साहब ने जो घुघली शिक्षा के क्षेत्र मे अति पिछड़ा हुआ था उसको महसूस किया और निस्वार्थ भाव से यहा के लोगो को शिक्षा ग्रहण करने के लिए इनके पुर्वज द्वारा इस विधालय की नीव रखी जिसको इन्होने उनके भावना के अनुसार पुरे इमानदारी से आगे बढाया

 प्रथम पुण्य तिथि श्रद्धा सुमन देने पहुंचे भाजपा नेता और समाजसेवी सीताराम पांडेय ने कहा कि घुघली के विकास में नारंग परिवार का योगदान अविस्मरणीय रहा है उन्होंने घुघली में चीनी मिल का स्थापना कराया। बाद में वही चीनी मिली घुघली की पहचान बनी तथा घुघली के लोगो के लिए वरदान साबित हुआ।

कार्यक्रम के अतिथि के रूप मे सीताराम पाण्डेय व जिला पंचायत सदस्य इस्तखार खां ने स्व. नारंग साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा नगर के गणमान्य अतिथि दमनदीप सिह सेठी, दिवाकर नाथ तिवारी, दिनेश तिवारी, डा. के.एस. मिश्रा, दीनबन्धु यादव, अच्छे लाल मध्देशिया ,केशव जायसवाल, आदित्य अग्रहरी अतुल घोष विधालय परिवार के शिक्षक शेष मणि पाण्डेय, अशोक सिह, श्री निवास गुप्त , संजय रंजन, शैलेन्द्र कुमार, राकेश आनन्द, जहागीर खा, जमशेद अहमद, फेकू प्रसाद,राधेश्याम यादव, दुर्गेश पाण्डेय, राजाज्ञा शर्मा कार्यक्रम के संचालक ओम प्रकाश पाण्डेय जी ने किया कार्यक्रम का मुख्य आयोजन अंकित वासिल व पंकज वासिल ने किया

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर