बीते कल जिला अस्पताल में एक्स-रे मशीन खराब हो गई जिसके वजह से सैकड़ों मरीज परेशान दिखाई दिए।
जनपद के तमाम क्षेत्र से आए मरीज एक्स-रे मशीन खराब होने के वजह से इधर उधर भटकते दिखाई दिए तमाम मरीजों का कहना है था कि डॉक्टर को दिखाने आए थे।
डॉक्टर ने एक्स-रे कराने का सुझाव दिया है लेकिन एक्सरे मशीन खराब होने के कारण सुबह से लाइन में खड़े हैं लेकिन एक्स- रे नही हो पा रहा है।
मजबूरी में बाहर प्राइवेट में एक्स- रे करवाना पड़ रहा है। एक तरफ पास में अल्ट्रासाउंड कक्ष में मरीजों की जांच हो रही थी और बाहर कुर्सियों पर मरीज बैठक इंतजार कर रहे थे कि हमारा एक्सरे हो जाए।
मरीज सत्यप्रकाश ने बताया कि मुझे एक्स-रे कराना है लेकिन बाहर भीड़ बहुत काफी है कि जल्दी नंबर नहीं आया तो बाहर से एक्स-रे कराना पड़ेगा।
सिंदुरिया से आए दिनेश कुमार ने बताया कि मशीन खराब होने के कारण डिजिटल एक्स-रे नहीं हो रहा है मजबूरी में बाहर से कराने जा रहा हूं।
आपको बता दें कि पिछले महीने में भी डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब हुई थी जिसको लेकर करीब 15 दिन मरीज परेशान रहे।
अभी एक माह बीता नही पुनः मशीन खराब हो गई है इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एपी भार्गव ने बताया कि मशीन को ठीक कराने के लिए इंजीनियर को बुलाया जाएगा। मशीन जल्द ठीक करा दी जाएगी।