घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक चला।
मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में सैकड़ों मरीज पहुंचकर अपनी जांच करवाई। आयोजित इस शिविर में मुख्य तौर पर नींद ना आना या देर से आना, चिंता, घबराहट,तनाव आदि तथा काम में मन ना लगना और बुद्धि का कम विकास होना,
किसी प्रकार का नशा करने जैसे समस्याओं का निदान किया गया। मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर घुघली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में लगाया गया। यहां पहुंचे मरीजों ने अपनी समस्यायों को डॉक्टर को बताकर उसका इलाज करवाया।
शिविर में निशुल्क परिक्षण और उपचार किया गया साथ ही साथ उपलब्ध दवाओं का निशुल्क वितरण भी किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अमित विक्रम सिंह, डॉक्टर शुभ अंभोज क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट,निहारिका लोधी, साइकेट्रिस्ट सोसल वर्कर,डॉक्टर आरएम शर्मा
सी एच ओ उमेश,रानी, प्रवेश,निशा गोस्वामी,दीपक कुमार,मनोज,पूजा शर्मा, नितेश सिंह,मनप्रीत कौर,डॉक्टर सागर, पुनीत कुमार, तेज प्रताप, नेहा चौधरी, रीना देवी, प्रियंका वर्मा, वेद प्रकाश चौरसिया स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, अविनाश सिंह बीपीएम धनपति पांडेय, दयानंद आदि लोग उपस्थित रहे।