सहजनवां-गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र पुलिस चौकी घघसरा के अन्तर्गत ग्राम तिवरान निवासी विकास चौधरी को घघसरा पुलिस ने शनिवार समय लगभग तीन बजे करीब तिलौरा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। वह मारपीट के गंभीर धाराओं में आरोपित है। जो बीते कई महीनो से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। जिस पर 2023 में गांव में हुई मारपीट के गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था। आखिरकार कानून के सीपाहसलारों ने शनिवार को उसे धर दबोच ही लिया। चौकी प्रभारी घघसरा अवधेश पाण्डेय ने बताया कि विकास चौधरी को सहजनवां थाना क्षेत्र के तिलौरा चौराहे से गिरफ्तार किया गया है।
रिपोर्टर राम विनोद शर्मा
संपादक
मनोज कुमार द्विवेदी