Smart Meter:उत्तर प्रदेश में प्रीपेड स्मार्ट मीटर की शुरुआत,बिजली बिलिंग में आएगी पारदर्शिता
Smart Meter: उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत हो चुकी है।
उप्र पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने प्रीपेड मोड वाले स्मार्ट मीटर की सुविधा शुरू की है।
यूपीपीसीएल के चेयरमैन आशीष गोयल ने अपने गौतमपल्ली स्थित सरकारी आवास पर प्रदेश का पहला प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगवाकर इस पहल की शुरुआत की।
3 करोड़ से अधिक मीटर लगाने का लक्ष्य
यूपीपीसीएल का लक्ष्य प्रदेश के 3,09,78,000 उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाना है। अब तक 28,45,274 से अधिक मीटर इंस्टॉल किए जा चुके हैं।
चेयरमैन आशीष गोयल ने कहा कि स्मार्ट मीटर समय की जरूरत है, जो सटीक रीडिंग देता है और पूरी तरह निशुल्क है।
यह बिजली वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के साथ-साथ बिजली चोरी जैसी समस्याओं को भी खत्म करेगा।
प्रीपेड मीटर की खासियत
प्रीपेड स्मार्ट मीटर को एक क्लिक से रीचार्ज किया जा सकता है। यह उपभोक्ताओं को रियल-टाइम डेटा उपलब्ध कराता है,
जिससे वे अपनी दैनिक बिजली खपत पर नजर रख सकते हैं। यह मीटर गलत बिलिंग की समस्या को खत्म करता है, बिजली कटौती की पहले से जानकारी देता है और लोड मैनेजमेंट के जरिए अधिक खपत होने पर अलर्ट भी देता है।
सरकारी भवनों पर भी स्मार्ट मीटर
प्रदेश के सभी सरकारी भवनों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। मुरादाबाद, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, बरेली जैसे जिलों के डीएम कार्यालयों, पुलिस कंट्रोल रूम, सीएमओ कार्यालयों, जिला जज कार्यालयों और राज्य सूचना आयोग जैसे महत्वपूर्ण दफ्तरों में स्मार्ट मीटर इंस्टॉल हो चुके हैं।
नेताओं और अधिकारियों ने की पहल
कई प्रमुख हस्तियों ने अपने घरों पर स्मार्ट मीटर लगवाए हैं, जिनमें राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, भाजपा विधायक रमेश जायसवाल, ओपी श्रीवास्तव, योगेश शुक्ला, अजीत पाल त्यागी और पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी ईशा दुहन शामिल हैं।
उपभोक्ताओं के लिए क्रांतिकारी कदम
राज्य सूचना आयोग के सचिव आईएएस अभय सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए एक क्रांतिकारी कदम है, जो उनकी सुविधाओं को बढ़ाएगा। यह योजना न केवल बिजली बिलिंग में पारदर्शिता लाएगी, बल्कि उपभोक्ताओं को अपनी खपत पर नियंत्रण रखने में भी मदद करेगी।
आगे की राह
यूपीपीसीएल का लक्ष्य जल्द से जल्द हर घर में स्मार्ट मीटर स्थापित करना है। यह पहल न केवल बिजली वितरण को और कुशल बनाएगी, बल्कि उपभोक्ताओं को सशक्त भी करेगी।