Meeting: जिला सैनिक बंधु की बैठक संपन्न, पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर हुई चर्चा
Meeting: कुशीनगर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बंधु की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में 38 पूर्व सैनिक और विधवाएं शामिल हुए। इस दौरान जमीनी विवाद और जीपीएफ भुगतान से संबंधित 5 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में सिविल डिफेंस कॉर्प्स की स्थापना और सक्रियता पर चर्चा हुई। साथ ही, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार पूर्व सैनिकों और सेवारत सैनिकों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान के लिए एकल स्थापन पर जोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए और सामूहिक हित के मुद्दों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।
बैठक में विंग कमांडर आलोक सक्सेना (जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी), जिला समाज कल्याण अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, परियोजना निदेशक, अपर जिला सूचना अधिकारी, डीपीआरओ, मेजर (डॉ.) एम.के. बरनवाल, कैप्टन शमसुद्दीन अंसारी, कैप्टन लाल बहादुर त्रिपाठी, कैप्टन दयाशंकर पाण्डेय सहित अन्य पूर्व सैनिक और विधवाएं उपस्थित रहीं।
बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के प्रभाकर नाथ तिवारी, राजेश कुमार गुप्त और कार्यालय के कर्मचारियों के सहयोग से किया गया।
अपील : हम सबसे पहले खबर पहुँचने का कोई दावा तो नहीं करते लेकिन हम जो भी देंगे जबरजस्त होगा। आपसे केवल एक गुजारिश है. आप हमारे बेबसाइट की खबरें पढ़ें और दूसरों को पढ़ने के लिए प्रेरित करे। हम अपने वादे के मुताबिक बेहतरीन ख़बरें देंगे ।
अपने आसपास कि खबरे के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं, धन्यवाद।
————————————————————————————————–
Some Our Digital Medial Plateform Please follow Us….
YouTube-
https://www.youtube.com/c/Computerjagatnews
Website –
https://www.computersjagat.com/?p=54985&preview=true
Facebook–
https://www.facebook.com/share/1A8wBGfne1/