Reduce bounce rates Reduce bounce rates
Monday, May 12, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeUttar PradeshMarriage: ससुर ने पेश की अनूठी मिसाल, 50 लाख की फसल बेचकर...

Marriage: ससुर ने पेश की अनूठी मिसाल, 50 लाख की फसल बेचकर बहू को हेलीकॉप्टर से लाए ससुराल

Marriage: ससुर ने पेश की अनूठी मिसाल, 50 लाख की फसल बेचकर बहू को हेलीकॉप्टर से लाए ससुराल

Marriage: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के देदर गांव में एक ऐसी शादी हुई, जिसकी चर्चा अब दूर-दूर तक हो रही है।

जहां एक ओर सास-ससुर और बहू के बीच विवाद की खबरें सुर्खियां बटोरती हैं, वहीं झांसी के किसान दीप चंद्र यादव ने अपनी नई-नवेली बहू के लिए ऐसा काम किया, जो हर किसी के लिए प्रेरणा बन गया।

दीप चंद्र ने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए अपनी 50 लाख रुपये की फसल बेच दी और बहू की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर बुक करवाया।

पिता का सपना,बेटे ने किया पूरा

किसान दीप चंद्र यादव के पिता का सपना था कि उनके परिवार में होने वाली शादियों में एक ऐसी शादी हो, जिसमें बहू हेलीकॉप्टर से विदा होकर ससुराल आए।

इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए दीप चंद्र ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अपने बेटे अभिषेक यादव की शादी पास के खजुराहो में तय की।

शादी की तैयारियों के साथ-साथ उन्होंने हेलीकॉप्टर बुक करने का फैसला किया।

इसके लिए उन्होंने अपनी 50 लाख रुपये की फसल बेच दी।

हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई,गांव में जुटा हुजूम

बीती रात गाजे-बाजे के साथ अभिषेक की बारात खजुराहो पहुंची।

सोमवार को जब दुल्हन ज्योति की विदाई का समय आया, तो खजुराहो में हेलीकॉप्टर मंगवाया गया। जैसे ही हेलीकॉप्टर से दूल्हा-दुल्हन देदर गांव पहुंचे, ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

गांव में यह पहला मौका था, जब कोई दुल्हन हेलीकॉप्टर से ससुराल आई। हेलीकॉप्टर को गांव के एक खेत में बनाए गए अस्थायी हेलीपैड पर उतारा गया।

सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन को सूचना दी गई और अग्निशमन यंत्र भी मौके पर मौजूद रहे।जैसे ही दूल्हा अभिषेक और दुल्हन ज्योति हेलीकॉप्टर से उतरे, उनकी आरती उतारी गई।

इस खास पल के गवाह बनने के लिए जय हिंद यादव, दिनेश यादव, मानसिंह यादव, टिंकू यादव सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।

दूल्हा-दुल्हन ने बयां की खुशी

दूल्हा अभिषेक, जो एमबीए ग्रेजुएट हैं, ने बताया, “पापा-मम्मी, दीदी-जीजा सभी की इच्छा थी कि विदाई हेलीकॉप्टर से हो।

इसके लिए पहले से तैयारी की गई थी। जब हम हेलीकॉप्टर में बैठे, तो वह पल बेहद खास था।” वहीं, एमएससी की पढ़ाई कर चुकी दुल्हन ज्योति ने कहा, “मेरे लिए यह सरप्राइज था।

मुझे पहले नहीं पता था कि विदाई हेलीकॉप्टर से होगी। जब यह हुआ, तो बहुत खुशी हुई।

ससुर की खातिरदारी की हो रही तारीफ

किसान दीप चंद्र यादव की इस अनूठी पहल की हर तरफ तारीफ हो रही है।

उन्होंने न केवल अपने पिता के सपने को पूरा किया, बल्कि अपनी बहू को सम्मान और प्यार के साथ ससुराल लाने का एक यादगार उदाहरण पेश किया।

दीप चंद्र ने बताया, “मेरे पिता का सपना था कि हमारी बहू हेलीकॉप्टर से आए। मैंने इसे पूरा करने के लिए अपनी फसल बेच दी और बेटे की शादी धूमधाम से की।

सोशल मीडिया पर भी छाई खबर

यह अनोखी शादी और हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

लोग दीप चंद्र की दरियादिली और उनके इस जज्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यह घटना न केवल एक शादी की कहानी है, बल्कि पारिवारिक मूल्यों, सपनों और रिश्तों की अहमियत को भी दर्शाती है।

 

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर