महराजगंज/कोल्हुई। कोल्हुई क्षेत्र के बहदुरी बाजार स्थित एक छोटे से गांव मंझरिया की रहने वाली ऐश्वर्यम प्रजापति ने देश का सबसे बड़ा प्रशासनिक परीक्षा आईएएस में सफल होकर महराजगंज का नाम रोशन किया है।
ऐश्वर्यम प्रजापति की मां कोमल प्रजापति पेशे से एक डॉक्टर हैं जिन्होंने बेटी की परीक्षा पास होने से बेहद खुश हैं। ऐश्वर्यम प्रजापति की बात करें तो वो बेहद ही मेघावी छात्रा रहीं हैं और अपने दूसरे ही प्रयास में आईएएस की परीक्षा पास कर ली हैं और देश में 10वा स्थान प्राप्त किया है।
ऐश्वर्यम प्रजापति के पिता पेशे से एक प्रोफेसर हैं जिन्होंने बताया कि मेरी बेटी शुरुवात से ही पढ़ाई में बहुत मेघावी थी। हाईस्कूल में प्रथम श्रेणी से पास कर इंटर मीडिएट की परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक लाकर एक कीर्तिमान रच दिया। इसके बाद बीटेक एनआईटी उत्तराखंड से 84.5 प्रतिशत अंक पाकर उत्तीर्ण की।
इंजीनियरिंग पास करने के बाद एलएनटी कंपनी में इंजीनिरींग के पद पर कार्यरत थीं। शुरुवात से ही इन्होंने सिविल सर्विस में जाने का मन बना लिया था नौकरी के दौरान सिविल सर्विस में जाने की चाह ने नौकरी छोड़ा दी और ऐश्वर्यम यूपीएससी को तैयारी में जुट गई और अंततः आज परीक्षा में सफल होकर जिले का मान बढ़ाया है।
सफलता का पूरा श्रेय उन्होंने अपने दादा -दादी और माता – पिता को दिया उन्होंने कहा की आज जो कुछ भी हो पाया है वह इन्ही लोगों के बदौलत हो पाया है।