महराजगंज/सिंदुरिया। सिंदुरिया थानाक्षेत्र के एक गांव में प्रेमी और प्रेमिका ने जहर खा लिया जिससे की युवती की मौत हो गई वहीं युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
थानाक्षेत्र सिंदुरिया के रहने वाले प्रेमी और प्रेमिका एक दुरसे से बातचीत करते थे जिससे की परिजनों के द्वारा रोक टोक किया जा रहा था इस बात को लेकर दोनो प्रेमी प्रेमिका परेशान होकर ज़हर खा लिया।
घटना की जानकारी तब हुई जब गांव के कुछ महिलाएं सिवान में खेती का काम करने के लिए जा रहे थे तभी महिलाओं ने देखा कि एक युवक और एक युवती अचेत हालत हालत में पड़े थे दोनो को देखकर महिलाओं ने शोर मचाया।
शोर सुनकर गांव के लोग पहुंचे और और उनके परिजनों को इसकी जानकारी दिए जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए अलग अलग अस्पताल ले गए।
युवक को हालत गंभीर देखकर परिजनों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर लेकर चले गए। वहीं युवती के प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजन घर लेकर चले गए जिसके बाद भोर में युवती की मौत हो गई।
इस मामले में एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि सिंदुरिया थानाक्षेत्र के एक गांव में प्रेमी प्रेमिका के जहर खाने का मामला सामने आया है। युवती की मौत हो गई है जबकि युवक का इलाज चल रहा है आगे की कार्यवाही की जा रही है।