Friday, May 2, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeCrimeचौक रेंज के जंगल में अनावश्यक घूम रहे चार युवकों को लगा...

चौक रेंज के जंगल में अनावश्यक घूम रहे चार युवकों को लगा हजारों का जुर्माना

महराजगंज के सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के उत्तरी चौक रेंज के सेखुई बीट में अनावश्यक घूमना कुछ लोगों को भारी पड़ गया क्योंकि वन विभाग की टीम ने चार लोगों को पकड़ वन अधिनियम के तहत कार्यवाई कर तेईस हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया।

सेखुई बिट में चार लोग अनावश्यक घूम रहे थे तभी उसी समय वन विभाग के कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और अनावश्यक घूम रहे युवकों को पकड़ लिए और तेईस हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया।

 

जुर्माना के बाद उक्त लोगों को कड़ी हिदायत देते हुए आगे से ऐसा ना करने का चेतावनी देकर छोड़ दिया इस संबंध में उत्तरी चौक वनक्षेत्राधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ अज्ञात लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में अनावश्यक रूप से बाइक लेकर घूम रहे थे।

इस दौरान वन विभाग की टीम की नजर पड़ी जिसके बाद इनको पकड़ा गया तथा पूछताछ किया गया। पूछताछ में सभी युवक कुछ बताने से इतराने लगे जिसके बाद बाइक व आरोपियों को पकड़ कर रेंज लाया गया। रेंज लाने के बाद विधिक कार्यवाई करते हुए वृहस्पतिवार को तेईस हजार रुपये का जुर्माना लिया गया।

मिठौरा क्षेत्र के वनग्राम कम्पार्ट 24 निवासी मनोहर से 8000 हजार रुपये व करन, रोहित व दीपू निवासी हनुमानगढ़िया टोला कुशुमहवा थाना नौतनवा से 15000 रुपये जुर्माना लगाया गया था। चारों आरोपियों से कुल 23000 हज़ार रुपये जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया।

संपादक

मनोज कुमार द्विवेदी 

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर