Friday, May 2, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeStatesतेज़ रफ्तार से जा रही बाइक डिवाइडर में टकराई,दो की मौत

तेज़ रफ्तार से जा रही बाइक डिवाइडर में टकराई,दो की मौत

महराजगंज/फरेंदा। महराजगंज जनपद के फरेंदा में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे की दो युवकों की मौत हो गई।

सूत्रों की माने तो युवक नशे में धुत थे तथा बाइक काफी रफ्तार से चला रहे थे जिसके वजह से यह सड़क हादसा हुआ है प्रत्यक्ष देखने वालों की माने तो टक्कर के बाद बाइक तकरीबन पचास मीटर सड़क पर घसीटती रही।

घटना संचरहिया ढाले के समीप हुई जब दोनो बाइक सवार देर शाम संचरहिया ढाले के पास से धानी ढाला को तरफ जा रहे थे। इसी बीच संचरहिया ढाले के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद दोनो युवक बुरी तरह से घायल हो गए जिसके बाद उन दोनो युवकों की मैं हो गई।

घटना में काजू पुत्र अवधेश पांडेय और अरमान पुत्र इफ्तार अली की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक नशे में थे और बेहद रफ्तार से जा रहे थे और मस्ती के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे की वह डिवाइडर से टकरा गई।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने आप बीती बताई उनका कहना था कि दोनो युवक नशे में थे और मौज मस्ती करते हुए गाड़ी बेहद रफ्तार से लेकर जा रहे थे तभी डिवाइडर से टकरा गई। बाइक इतनी रफ्तार में थी की टक्कर के बाद काफी दूर तक बाइक और युवक घसीटते हुए गए।

वहीं घटना की जानकर के स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को फोन कर दोनो युवकों को अस्पताल भेजवाया लेकिन दोनो युवकों की मौत हो गई।

संपादक

मनोज कुमार द्विवेदी 

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर