मिठौरा/महराजगंज। विकास खंड मिठौरा के ग्राम सभा करौता निवासी जीतेन्द्र चौधरी का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई शनिवार को मृतक जितेंद्र चौधरी का शव गांव पहुंचा।
जानकारी के अनुसार जितेंद्र चौधरी रोजी रोटी के के लिए तकरीबन चार महीने पूर्व कमाने के लिए बाहर गया था जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गयी। जबकि जितेंद्र के साथ मौजूद अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी जितेंद्र के साथियों ने परिजनों को दिया।
सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले युवक का शव शनिवार को पैतृक स्थान चौक के करौता पहुंचा जहां पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
जानकारी के अनुसार मृतक जितेंद्र बाहर में कारपेंटर का काम करताथा है दिन की तरह वह गुरुवार सुबह काम करने के लिए ड्यूटी गया तथा काम ज्यादा होने के कारण गुरुवार की रात ओभर टाइम काम करने के लिए अपने साथी मंदीप, चन्दन के साथ पिकअप से जा रहा था तभी अचानक पिकअप को टायर फट गई जिसके वजह से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में चंदन तथा मंदीप है घायल हो गये जबकि जितेंद्र चौधरी की मौके पर ही मौत हो गयी। घायलों ने घटना की जानकारी जितेंद्र के परिजनों को दिए मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। माता बिंद्रावती, पिता रामकिशुन, पत्नी सुमन सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।