महराजगंज/ बरगदवा।आजकल सोसल मीडिया पर लोगों को एक दूसरे से प्यार होना तो आम बात हो गया है मानो सोसल मीडिया पर प्यार की बाते वर्तमान में ट्रेंडिंग पर चल रही है।
प्यार होने के बाद इनका प्यार इस कदर फरमान चढ़ रहा है की प्रेमिका अपने प्रेमी की तलाश में मीलों का सफर चलकर प्रेमी के घर तक पहुंच जाती हैं।
आए दिन सोसल मीडिया पर प्यार का मामला आप देखते और सुनते होंगे कुछ ऐसा ही एक मामला महराजगंज जनपद में देखने को मिला है।
महराजगंज जनपद के बरगदवां थाना क्षेत्र अंतर्गत शीशगढ़ खैरटवां में एक महिला को सोसल मीडिया के जरिए महराजगंज के युवक से प्यार हो गया जिसके बाद वह महिला अपने एक बच्चे के साथ प्रेमी के घर पहुंच आई।
इधर युवक के घर पर महिला की आपबीती सुनकर परिवार के लोग दंग रह गए। महिला की बाते सुनने के बाद परिवार के लोग इस महिला को फटकार लगाकर अपने घर से भगा दिए।
महिला अपने एक बच्चे के साथ घंटो रोती बिलखती रही लेकिन उनकी मदद के लिए कोई भी सामने नही आया।
काफी देर रोने के बाद वह महिला स्थानीय रहना बरगदवा गई जहां उसने लिखित तहरीर देकर न्याय की मांग की है।