Thursday, May 1, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedरामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घघरुआ खंडेसर में निकाली गई भव्य शोभा...

रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घघरुआ खंडेसर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

घुघली- महराजगंज 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होना है जिसको लेकर देशभर में उत्साह देखने को मिल रहा है इसी क्रम में घुघली के घघरुआ खंडेशर में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले गांव में  पूजित अक्षत वितरण का कार्यक्रम किया गया।

इस दौरान गांव के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला देश भर में जगह-जगह पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली जा रही है इससे गांव का माहौल राम मय हो गया है।

आज विकासखंड घुघली के ग्राम सभा घघरूवा खडेसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह अनिल और नगर कार्यवाहक सूरज के द्वारा घर-घर घूम कर अक्षत वितरण कार्यक्रम किया गया अक्षत पाकर लोग खासे उत्साहित थे और राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी जाहिर कर रहे थे।

साथ ही सभी लोगों ने 22 जनवरी के दिन अपने घरों में दीपक जलाने का प्राण प्रण किया ।उक्त कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी उपस्थिति थी उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान चतुर्भुजा सिंह,पंचायत सहायक मिताली सिंह ,शौर्य सिंह, चमन शाही, प्रतीक सिंह, निहाल सिंह, तुलसी मद्धेशिया, पुनीत चव्हाण, नीरज कृष्ना,सूरज प्रसाद, खुसीहाल, कैलाश आदि लोग मौजूद थे।

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर