Farmers Day: मुख्य विकास अधिकारी ने दिए फसल क्षति आकलन के निर्देश
Farmers Day: कुशीनगर के कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में मई-2025 माह का किसान दिवस आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सीडीओ ने आंधी, तूफान, अत्यधिक वर्षा और ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के आकलन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
9 शिकायतों के निस्तारण की जानकारी साझा की
उप कृषि निदेशक, कुशीनगर ने पिछले किसान दिवस में प्राप्त 9 शिकायतों के निस्तारण की जानकारी साझा की।
सीडीओ ने सभी कृषकों से गौशालाओं में भूसा दान के लिए सहयोग करने और गौ-आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की अपील की।
उन्होंने बताया कि जनपद में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि सखियों को कृषि विज्ञान केंद्र, सरगटिया में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
किसान महेंद्र मणि त्रिपाठी ने आवारा बछड़ों की समस्या उठाई, जिस पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया।
धान बीज राजकीय कृषि बीज भंडार में उपलब्ध
किसान आनंद तिवारी ने धान बीज की उपलब्धता के बारे में पूछा, जिसके जवाब में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि विभिन्न प्रजातियों के धान बीज राजकीय कृषि बीज भंडार में उपलब्ध हैं।
बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला खनन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य,
सहायक अभियंता नलकूप, विद्युत, वन विभाग, फसल बीमा प्रबंधक, सिंचाई खंड, बाढ़ खंड, उद्यान, गन्ना, खाद्य एवं विपणन, सहकारिता, उद्योग केंद्र और पीसीएफ के अधिकारी सहित प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।
अंत में, उप कृषि निदेशक ने सभी किसानों और अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की।
अपील : हम सबसे पहले खबर पहुँचने का कोई दावा तो नहीं करते लेकिन हम जो भी देंगे जबरजस्त होगा। आपसे केवल एक गुजारिश है. आप हमारे बेबसाइट की खबरें पढ़ें और दूसरों को पढ़ने के लिए प्रेरित करे। हम अपने वादे के मुताबिक बेहतरीन ख़बरें देंगे ।
अपने आसपास कि खबरे के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं, धन्यवाद।
————————————————————————————————–
Some Our Digital Medial Plateform Please follow Us….
YouTube-
https://www.youtube.com/c/Computerjagatnews
Website –
https://www.computersjagat.com/?p=54985&preview=true
Facebook–
https://www.facebook.com/share/1A8wBGfne1/
Twitter-
https://twitter.com/ComputerjagatP?s=09