Employment fair: महिलाओं के लिए रोजगार मेला,15 युवतियों का ऐस्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स में चयन
Employment fair: सरस्वती देवी महाविद्यालय,नौरंगिया में शनिवार को सरस्वती ग्रुप के प्रबंध निदेशक पवन दुबे के नेतृत्व में एक विशेष रोजगार मेला आयोजित किया गया।
यह मेला देश के प्रतिष्ठित आभूषण ब्रांड ऐस्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के पडरौना शोरूम के सौजन्य से केवल महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था।
मेले में 52 युवतियों/छात्राओं ने विभिन्न पदों के लिए हिस्सा लिया, जिसमें से 15 युवतियों का चयन पडरौना शोरूम के लिए किया गया।
चयनित युवतियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी, और वे इस अवसर के लिए पवन दुबे को धन्यवाद दे रही थीं।
रोजगार मेले में ऐस्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स द्वारा खड्डा क्षेत्र की 15 युवतियों का चयन ब्रांच मैनेजर, कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव, एकाउंटेंट जैसे पदों के लिए किया गया।
साक्षात्कार प्रक्रिया ऐस्प्रा शोरूम पडरौना के प्रबंध निदेशक उमंग खेतान और ब्रांच मैनेजर सतानिक शर्मा द्वारा संचालित की गई।
पवन दुबे ने बताया
इस अवसर पर सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दुबे ने कहा, “महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना भारतीय समाज में व्यापक परिवर्तन संभव नहीं है।
वास्तविक विकास रोजगार और समृद्ध जीवन शैली से ही संभव है।” उन्होंने युवतियों से आत्मनिर्भर बनने और चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने का आह्वान किया।
उन्होंने जोर देकर कहा कि तत्परता, सीखने की ललक और परिश्रम से महिलाएं न केवल अपने करियर में आगे बढ़ सकती हैं, बल्कि परिवार और राष्ट्र की उन्नति में भी योगदान दे सकती हैं।
पवन दुबे ने महिला स्वावलंबन के लिए इस तरह के अभियान को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। मेले में सभी अभ्यर्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी, जिससे आयोजन में और भी उत्साह देखा गया।
यह रोजगार मेला क्षेत्र की युवतियों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हुआ, जिसने उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम उठाने का मौका प्रदान किया।