Review: डीएम की अध्यक्षता में नगर विकास योजनाओं की समीक्षा,स्वच्छ और विकसित शहर बनाने पर जोर
Review: कुशीनगर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में नगर विकास विभाग की योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन और अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों (ईओ) से अवैध होर्डिंग, हाउसहोल्ड प्रॉपर्टी टैक्स, पार्किंग और विज्ञापन से होने वाली राजस्व आय की जानकारी ली।जिलाधिकारी ने कूड़ा निस्तारण, तालाबों, ओपन जिम, पार्कों और पर्यटन विकास के लिए बनाए गए स्थलों की स्थिति पर चर्चा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी नगर निकाय अवैध होर्डिंग हटाने के लिए साप्ताहिक अभियान चलाएं, हाउसहोल्ड प्रॉपर्टी टैक्स का सर्वे करें और कूड़े के समुचित निपटान के लिए आरसी सेंटर का उपयोग करें।
जहां भूमि उपलब्ध नहीं है, वहां कार्ययोजना तैयार की जाए।पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तालाब, ओपन जिम और पार्क जैसे नए निर्माण कार्यों पर जोर दिया गया।
इसके लिए भूमि चिह्नांकन और 15वें वित्त आयोग के टाइड व अनटाइड फंड के उपयोग से विकास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए गए।
पार्कों में मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण और स्वच्छ भारत मिशन के तहत कम्युनिटी टॉयलेट जैसे कार्यों पर भी चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने नगर निकायों को स्वच्छ, सुंदर, समृद्ध और विकसित बनाने के लिए उपलब्ध फंड का सदुपयोग करने और मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने पर बल दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा सहित सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।