जिलाधिकारी ने सिंदुरिया ग्राम प्रधान को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया
बुधवार को जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा की जा रही मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,सीएमओ दिलीप सिंह सहित जिले के सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक मे मिठॉरा ब्लाक के सिंदुरिया के ग्राम प्रधान को केशव यादव को डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी
एश्योंरेन्स कमेटी की तरफ से आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्माण मे भव्यता,
रखरखाव तथा स्वछता, एवं उसकी सुंदरता लाने पर नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस )प्रमाण पत्र दिया गया है।उन्होंने ग्राम प्रधान केशव यादव को सम्मानित करते हुए कहा की आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्माण मे आपका अद्वितीय योगदान, समर्पण एवं सपोर्ट अत्यंत ही सराहनीय व बधाई के पात्र है अन्य ग्राम प्रधानों को इनका अनुकरण करना चाहिए।