घुघली/महराजगंज । देश में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे धूम धाम से मनाया गया इसी क्रम में विकास खण्ड घुघली के रामपुर बल्डीहां प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात तिरंगे को सलामी दी।
रामपुर बल्डीहां प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में पूर्व अध्यापक मुन्नू प्रसाद गुप्ता ने ध्वजारोहण किया उसके बाद तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया गया। इस दौरान शहीदों को याद करते हुए मुन्नू गुप्ता ने बताया कि हमारे देश को आजाद कराने में भारत में के हजारों सपूतो ने अपनी जान की कुर्बानी दी है तब जाकर हम सभी आज खुले में सांस ले पा रहे हैं।
ऐसे में हम सबका फर्ज बनता है कि मां भारती के उन अमर शहीदों को याद किया जाय और उनके सपनों को पूरा किया जाय। आगे उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहे कि बच्चे खूब मेहनत से पढ़ाई करें अच्छी आदतें अपने अंदर लाइए बुरी आदतों को अपने अंदर से निकाल को दीजिए। ध्वजारोहण के बाद प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जिसे देखने के बाद मौजूद सभी लोग देशभक्ति के माहौल में डूबते दिखाई दिए। इस दौरान ग्राम प्रधान फूल कुमारी देवी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुबास प्रजापति, प्रधानाध्यापिका किरन गुप्ता सहायक अध्यापक बीनू जायसवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य अमरनाथ रौनियर,समाजसेवी मिथिलेश गुप्ता समेत समस्त स्टाफ एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।