घुघली / महराजगंज। घुघली उपनगर में स्थित डीएवी नारंग इंटर कॉलेज के उप प्रबंधक एवं नारंग संस्कृत महाविद्यालय घुघली के उपाध्यक्ष रमेश कुमार वासिल का फर्जी हस्ताक्षर से खुद को प्रबंधक बनाने वाले एक व्यक्ति के ऊपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बता दें डीएवी नारंग इंटर कॉलेज के उप प्रबंधक रमेश कुमार वासिल ने घुघली थाने में एक लिखित तहरीर दिए हैं जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत खानपुर के टोला मिश्रौली निवासी राममूर्ति पांडे पुत्र ब्रह्मदेव पांडे ने फर्जी हस्ताक्षर बनाकर खुद को प्रबंधक घोषित किए हैं। तहरीर मिलने के बाद स्थानीय थाने पर 312/2024 भारतीय दण्ड संहिता धारा 419/420/467/468/471 जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
मुकदमा दर्ज करने के बाद घुघली पुलिस गिरफ्तारी की तैयारी में जुट गई है। वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद इसकी गहन जांच जारी है आशंका लगाया जा रहा है कि इस फर्जीवाड़े में कुछ और लोग भी संलिप्त पाए जा सकते हैं। शिक्षक विभाग में इस प्रकार के फर्जी हस्ताक्षर और जालसाजी के मामला सामने पर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।