महराजगंज/घुघली । थानाक्षेत्र घुघली के बारीगांव पश्चिम टोला पर एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। महिला के मायके वालों ने हत्या का आशंका जताया है। जानकारी के अनुसार बारीगांव पश्चिम टोला निवासी श्यामसुंदर गौड़ की शादी कप्तानगंज थाना क्षेत्र के राजमंदिर में हुआ था।
मृतिका गूंजा 30 वर्ष और पति दोनो मिलकर बारीगांव चौराहे पर दुकान चलाते थे। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गूंजा गर्भवती थी। उस दिन भी श्यामसुंदर दुकान बंद करके पति पत्नी और बच्चे कमरे में सो गए रात को जब श्यामसुंदर को नींद खुली तो उसने देखा कि गूंजा फंदे से लटक रही है। यह मानकर देख पति के होश उड़ गए।
वहीं इसकी जानकारी जैसे ही लड़की के मायके वालों को हुई तो उन्होंने इसे हत्या करार दिए,मायके वालों का कहना है को गूंजा को जानबूझ कर साजिश के तहत मारा गया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला का फंदे से लटकता हुआ शव मिला है शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।