घुघली/महराजगंज। विकास खण्ड घुघली के मटकोपा में योग सप्ताह दिवस मनाया गया जिसमें ग्राम पंचायत के तमाम लोगों ने हिस्सा लिया बता दें कि इस साल उत्तर प्रदेश में योग सप्ताह के दौरान जिला तहसीलों, ब्लाकों और ग्राम पंचायतों में इसका आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज मटकोपा में ग्राम प्रधान राजाराम गुप्ता एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि इस्तखार उर्फ टुनटुन के अगुआई में योग सप्ताह दिवस मनाया गया। पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिसंबर, 2014 को योग दिवस का प्रस्ताव रखा था संयुक्त राष्ट्र में कई देशों की सर्वसम्मति से 21 जून को योग दिवस मनाने की सहमति हुई थी।
योग दिवस के दिन भारत समेत पूरी दुनिया में भी लोग योग करते हैं। योग से पहले गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया तत्पश्चात ग्राम सचिवालय में योग किया गया। ग्राम प्रधान राजाराम गुप्ता ने बताया कि योग करने से कई फायदे मिलते हैं इससे न सिर्फ सेहत अच्छी रहती है बल्कि कई रोगों से भी छुटकारा मिलता है।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि इस्तखार उर्फ टुनटुन ने कहा कि महत्व योग करना शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है। इससे बीमारियों की चपेट में आने से बचे रहते हैं नियमित योग करने से व्यक्ति सेहतमंद रहता है योग करने से सकारात्मक विचार आते हैं। इस दौरान गब्बर साहनी,सुग्रीव चौहान,सत्येंद्र,दीपू विश्वकर्मा, सिकंदर जमाल,आदित्य कुमार,मोनू,धनंजय,उपेंद्र समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।