महराजगंज/घुघली । महराजगंज के सातवीं बार बने सांसद पंकज चौधरी को पुनः केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री बनाने पर विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्ता उर्फ पप्पू ने लोगों में बांटी मिठाई क्षेत्र में खुशी की लहर है।
महराजगंज से सातवीं बार सांसद बनने वाले पंकज चौधरी को केन्द्रीय नेतृत्व ने लगातार दूसरी बार केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। जिससे की उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है पंकज चौधरी के समर्थकों ने मंत्री बनने के बाद शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया तथा पटाखे फोड़कर एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त किए।
लोक सभा चुनाव संपन्न होने के बाद एनडीए ने बहुमत हासिल कर सरकार बना ली है जिससे की भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है।
केन्द्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर जनता में खुशी की लहर है मोदी सरकार में पुनः दोबारा पंकज चौधरी केन्द्र में मंत्री बनने पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया के विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्त पप्पू ने घुघली में नागरिकों के बीच फिर एक बार एक साथ होली दीपावली मनाया।
एक दूसरे को गुलाल अबीर लगा कर पटाखा फोड़कर कर सम्मानित जनता को मिठाई खिला कर खुशियां मनाई।
खुशी के पल में उपस्थित सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया के प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्त पप्पू नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल राहुल जायसवाल मन्नू जायसवाल आदर्श कुमार आयुष कुमार गगन रोशन गणेश जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।