Thursday, May 1, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeStatesबिजली के पोल में उतरा करंट चपेट में आने से युवक की...

बिजली के पोल में उतरा करंट चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

क्षेत्र घुघली के ग्राम सभा मठिया निवासी सूरज प्रसाद पुत्र भीम प्रसाद 21 वर्ष की मंगलवार शाम को गांव में ही बिजली पोल के संपर्क में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को गांव पर ही बृजेश कन्नौजिया के दरवाजे पर स्थित बिजली पोल के बगल से गुजर रहा था इस दौरान बिजली पोल के संपर्क में आ जाने के कारण बिजली पोल में ही चिपक गया। पोल में चिपका देख स्थानीय लोगों ने बांस बल्ली के सहारे मारने लगे परंतु तब तक देर हो चुका था। परिजनो ने सूरज को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली ले गए। जहां डॉक्टरों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया।

 सूरज परिवार का कमाऊ सदस्य था। पिता गरीबी से जूझ रहे परिवार की जीविका चलाने के लिए विदेश कमाने गए हैं। घटना से गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी बिवेक कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है बिधिक कार्यवाही कि जारही है।

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर