महराजगंज / ठूठीबारी। ठूठीबारी थानाक्षेत्र के ग्राम सभा भरवलिया टोला बेलदारी में पेड़ से लटके हुए एक महिला का शव मिला है। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया तो वहीं मृतिका के माता ने उसके ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
मामला ठूठीबारी के भरवलिया टोला बेलदारी का है जहां एक महिला का शव संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकते हुए मिला सुबह जब गांव के लोग खेत के तरफ जा रहे थे तभी गांव का ही कोई व्यक्ति शव को देखा तो डायल 112 को सूचना दिया। सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिए इसी बीच किसी ने मृतिका के मायके वालों को मौत की खबर दी जिसके बाद मायके वाले मौके पर पहुंच गए। मृतिका की माता ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर महिला के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतिका के मां ने बताया है कि मेरी बेटी को ससुरालवाले दहेज को लेकर आए दिन ताना मारते थे और उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। आगे उन्होंने कहा कि मेरी बेटी अपने पति को अपने जेठानी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख ली थी जिसके घर के सभी लोग प्लान के तहत मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दिए तथा इस हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को पेड़ से लटका दिए।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नीरज रॉय ने बताया कि एक महिला का शव मिला है मृतिका के माता के तरफ से तहरीर मिली है उसके आधार जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी।
संपादक
मनोज कुमार द्विवेदी
