Thursday, May 1, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedकुसुम्हा निवासी व्यक्ति हुए लापता,परिजनों ने स्थानीय पुलिस से मांगी मदद

कुसुम्हा निवासी व्यक्ति हुए लापता,परिजनों ने स्थानीय पुलिस से मांगी मदद

महराजगंज / श्यामदेऊरवा। थानाक्षेत्र श्यामदेऊरवा के ग्राम कुसुम्हा निवासी सरवन अचानक 21 अप्रैल से लापता हो गए जिसके बाद परिजनों द्वारा काफी छानबीन किया गया लेकिन कहीं भी कुछ भी पता नही चल पाया। काफी ढूढने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने स्थानीय थाना श्यामदेऊरवा में लापता होने की सूचना दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार लापता हुआ व्यक्ति की उम्र लगभग 45 वर्ष है जिस दिन व्यक्ति गायब हुए उस दिन लोवर और टी-शर्ट पहने हुए थे। परिजनों ने यह भी बताया की सरवन का दिमागी हालत ठीक नहीं है घर के कुछ लोग शादी में गए थे एवं अन्य लोगों को चकमा देकर वह 21 अप्रैल को घर से निकल गए जिसके बाद से ही उनका कुछ पता नही है। वहीं सूचना पाने के बाद स्थानीय पुलिस कार्यवाही में जुट गई और छानबीन करने के बाद बहुत जल्द पता लगाने की बात कही है।

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर