Thursday, May 1, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeCrimeसड़क पर जमे नाली की पानी में गिरने के कारण महिला की...

सड़क पर जमे नाली की पानी में गिरने के कारण महिला की हुई मौत,सालो से जमा है नाले का पानी

महराजगंज/घुघली। विकास खण्ड घुघली के शीतलापुर में सड़क पर लगा नाली का गंदा पानी एक महिला की मौत का कारण बन गया।

शीतलापुर में पिछले कई वर्षो से गांव के मुख्य मार्ग पर गंदे पानी का खूब जल जमाव है जिसके वजह से आए दिन घटना होता रहता है लेकिन इस बार तो एक महिला ने अपने जान से हाथ धो बैठी।

जानकारी के अनुसार लीलावती उम्र करीब 30 वर्ष है महिला की शादी कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में हुआ था जो फिलहाल अपने मायके मे थी।

लीलावती शुक्रवार की शाम लगभग 7:00 बजे किसी जरूरी काम से बाहर निकली तभी अचानक से नाली के गंदे पानी में वह गिर गई जिससे कि सर में गंभीर चोट लग गई चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गई।

बेहोशी के बाद वह काफी देर तक पानी में पड़ी रही। काफी देर बाद परिजनों ने उन्हें देखा और बेहोशी की हालत में उन्हें बाहर निकाला तथा आनन फानन में एक निजी चिकित्सक के पास इलाज कराने के लिए ले गए।

इलाज होने के कुछ देर बाद उसे होश आया तथा पुनः देर रात लगभग तीन बजे उसकी हालत बिगड़ती गई और घर पर ही उसने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका लीलावती के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं तथा पति केरल में कमाते हैं मौत की खबर सुनते ही परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया।

शीतलापुर गांव में पिछले कई वर्षों से सड़क पर तकरीबन 300 मीटर तक नाली का गंदा पानी जमा हुआ है जिसकी वजह से सड़क पर लगभग तीन फीट गहरा गड्ढा हो गया है।

लेकिन विभागीय लोग चुप्पी साधे बैठे हैं किसी को कोई परवाह नही है जिम्मेदारों की लापरवाही से एक महिला की जान चली गई है ऐसे में देखना यह होगा कि बड़े अधिकारियों द्वारा ऐसे जिम्मेदारों पर किस प्रकार की कार्यवाही की जाती है।

शीतलापुर गांव के सतनाम, मिनहाज,गिरिजेश ,शिवपाल,, अशोक पांडेय,जाकिर, नसीम, दिलीप,अकबर, पप्पू, बदरूज्जमा, कलाम, सुभान, इंशाद,निसार, जियाउल,आदि ग्रामीणों ने बताया कि

सड़क पर गंदा पानी का जमाव हुआ है जिसके वजह से आए दिन दुर्घटना होती है अब तो आलम यह है कि लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया इस संबंध में जनप्रतिनिधियों से मदद मांगा गया है लेकिन अब तक किसी ने भी समस्या का समाधान नहीं किया है।

ज़िला संवाददाता 

मिथिलेश कुमार गुप्ता

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर