Thursday, May 1, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeStatesसंविधान के रचयिता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जयंती पर निकाली गई भव्य...

संविधान के रचयिता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जयंती पर निकाली गई भव्य रैली

महराजगंज /मिठौरा। मिठौरा क्षेत्र के ग्राम  पड़री खुर्द में बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के जयंती पर लोगों ने धूम धाम से रैली निकाली इस दौरान पूरा माहौल भीममय नजर आया।

रविवार को ग्राम पड़री खुर्द समेत पिपरा सोनाड़ी गांव से डा. भीमराव अम्बेडकर बाबा साहब के जयंती के अवसर पर भव्य रैली निकाली गई रैली सुबह जय भीम के नारों के गरज के साथ पड़री खुर्द से पिपरा सोनाड़ी, मधुबनी, मिश्रऊलीया, खोस्टा चौराहा, पिपरिहा गुरुगोबिंद राय होते हुए पड़री खुर्द पहुंची।

रैली को अध्यक्षता त्रिलोकी ने किया तथा ,महामंत्री सागर कुमार, ग्राम प्रधान उदयभान, मिश्रऊलिया ग्राम प्रधान नागेंद्र , क्षेत्र पंचायत सदस्य अविनाश कुमार, सुमित कुमार, संजय कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाये एवं बच्चियां भी शामिल रहे।

सुरक्षा के दृष्टिगत थाना क्षेत्र प्रभारी प्रशांत कुमार पाठक ने मौके पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये थे जिससे कि रैली शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जा सके। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

संपादक

मनोज कुमार द्विवेदी

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर