Thursday, May 1, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeCrimeश्यामदेऊरवा थानाक्षेत्र में छत की कुंडी से लटकता मिला नवविवाहिता शव,हत्या का...

श्यामदेऊरवा थानाक्षेत्र में छत की कुंडी से लटकता मिला नवविवाहिता शव,हत्या का आशंका

श्यामदेऊरवा / महराजगंज । श्यामदेऊरवा थानाक्षेत्र के सोहवल में एक महिला का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। मायके वालों ने हत्या का आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक को तहरीर दिया है। जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र निवासी हरेंद्र अपनी बेटी की शादी पिछले वर्ष जून में महराजगंज के सोहवल में किए थे। उन्होंने बताया कि हिंदू रीति रिवाज से अपनी बेटी को शादी काफी धूम धाम से किया था जिसमें हम लड़के पक्ष को एक लाख बीस हजार रुपए 120000 दहेज के रूप में दिए थे।

तीन महीने सब कुछ ठीक चला लेकिन उसके बाद आए दिन मेरी बेटी को उसकी सास बिन्दू देवी व भसुर रणजीत, पति श्यामू ठाकुर, व ननद सविता इन सभी लोगों ने दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे। इसकी जानकारी मेरी बेटी ने मुझे फोन कॉल के जरिए दी थी जिसके बाद हम लोग समझाने बुझाने के लिए उसके ससुराल पहुंचे जहां पर उक्त लोग मुझे भी अपमानित किया अभद्र भाषा का प्रयोग किए। इसी बातों से नाराज होकर मेरी बेटी को मारा पीटा उसके बाद ये लोग उसकी हत्या कर दिए।

उन्होंने आगे बताया कि ससुराल से मुझे किसी के माध्यम से सूचना मिली जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि लड़की की लाश छत से लटकते दिखायी दिया जिस रूम में लड़की लटकी थी उस रूम का जंगला टूटा हुआ था जंगला पर फाटक नहीं था मुझे विश्वास है कि साजिशन दरवाजा बन्द कर अन्दर से कुण्डी लगाकर जंगले से बाहर निकल गये। इस संबंध में श्यामदेऊरवा थानाध्यक्ष ने बताया कि एक महिला का कुंडी से लटकते हुए शव मिला है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्टर

मृत्युंजय मिश्रा

 

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर