Friday, May 2, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedमकर संक्रांति पर 125 असहायों में दामोदर सिंह ने वितरण किए कंबल,...

मकर संक्रांति पर 125 असहायों में दामोदर सिंह ने वितरण किए कंबल, पिछले 15 वर्षों से चली आ रही परम्परा

विकासखंड घुघुली के ग्राम पंचायत घघरूवा खंडेसर निवासी पेशे से सेवानिवृत शिक्षक दामोदर सिंह प्रत्येक वर्ष लगभग डेढ़ दशक से मकर संक्रांति के दिन विधवा विधुर गरीब लोगों को कंबल वितरण करते हैं और कुछ दान पूर्ण भी करते हैं।

श्री सिंह ने बताया कि मैं मन की शांति व समाज मे शांति के लिए दिन हीन गरीब आदि लोगों को दान देते समय उनको भगवान के रूप में देखता हूं मुझे यह सब करके अपार खुशी होती है। मेरा परिवार मुझे मदद करता है मुझे इस कार्य से आत्मा को शांति भी मिलती है।

आज के इस दौर में बेहद कम ही लोग हैं जो निस्वार्थ भाव से गरीबों की सहायता करने के लिए आगे आते हैं लेकिन घघरुवा खंडेसर निवासी दामोदर सिंह हर साल सैंकड़ों असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित कर उन्हे ठंड से बचाने का कार्य करते हैं। कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में कंबल पाने के बाद गरीब असहाययों के चेहरे खिल उठे कंबल पाने के बाद देने के बाद देकर उनके लिए बहुत बड़ा सहारा देने के कार्य दामोदर सिंह द्वारा किया जाता हैकंबल पाने के बाद देने के बाद देकर उनके लिए बहुत बड़ा सहारा देने के कार्य दामोदर सिंह द्वारा किया जाता है।

उक्त अवसर पर 125 बिधवा बिधुर वृद्ध जिसमे प्रमुख रूप से गणपति,आशीष, बुल्ला, विदेशी,  जालिम, आशिन, सरदार,  गरीब इस्लाम,  काशिम,  दिया, केवला,  रमेश आदि लोगों को दिया गया।उक्त अवसर मृगेश बहादुर सिंह, अनुज तिवारी, पशुपति पांडेय,दिनेश पांडेय, संदीप पांडेय, मोनू गुप्ता, अनिल यादव, बंधु ,के एस मिश्रा ,बिबेक जयसवाल, पंकज जयसवाल, इस्तखार,  सीताराम पांडेय, सेतभान सिंह, चतुर्भुजा सिंह, भरत शुक्ला, उपेन्द्र, अर्जुन पटेल, रामबदन साहनी,सौरभ कुमार, मदन यादव, सुनील चौरसिया, दिनेश तिवारी, राकेश जयसवाल, प्रतीक सिंह, आदि लोग मौजूद थे।

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर