महराजगंज/सोनौली। महराजगंज जनपद के भारत- नेपाल की सोनौली सीमा पर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के हवाले से स्थानीय पुलिस को सूचना प्राप्त होती है कि नेपाल राष्ट्र से आ रही स्कॉर्पियो में में भारी मात्रा में ड्रग्स है। सूचना के उपरांत पुलिस मुस्तैद थी और जैसे ही स्कार्पियो गाड़ी आई पुलिस ने गाड़ी को रोक दिया और जांच पड़ताल करने लगे।
हैरानी की बात यह थी कि गाड़ी से कुछ भी बरामद नही हुआ पर खबर पक्की थी इस वजह से पुलिस द्वारा सशस्त्र सीमा बल के स्पेशल डॉग्स लूडो और मोंक को बुलाया गया।
इन दोनों ने जैसे ही गाड़ी के अंदर गए तो पिछली सीट में बार बार हलचल करने लगे जिसके बाद पुलिस ने पिछली सीट की जांच शुरू की और थोड़ी देर बाद 71 किलो चरस देखकर पुलिस भी दंग रह गई।
गौरतलब है कि इससे पांच घंटा पूर्व एक नेपाली नागरिक के कब्जे से 10 किलो चरस बरामद किया गया था तथा उसके महज कुछ ही घंटे के बाद ड्रग्स का एक बड़ा जखीरा पकड़ा गया।
उसकेे बाद पुनः जांच एजेंसियों के द्वारा 38 किलो की मादक पदार्थ पकड़ा गया। मार्केट में इसकी कीमत 75 से 85 करोड़ रुपए बताई जा रही है एक दिन में इतना ज्यादा चरस बरामदगी के बाद लखनऊ एनसीबी की एक यूनिट आनन फानन में महराजगंज पहुंची और जांच पड़ताल किया।
वहीं इस संबंध में बड़े अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है आगे बड़े खुलासे हो सकते हैं।