सिंदुरिया / महराजगंज । थाना क्षेत्र सिंदुरिया के ग्राम हरिहरपुर टोला मोतीपुर में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अपने ही बेटे और बहू ने मां को मौत के घाट उतार दिए। धारदार हथियार से दोनो ने मिलकर गला काटकर निर्मम हत्या कर दिए। सड़क किनारे खून से लथपथ मिला शव जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार संपत्ति के बंटवारे को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। बड़ा भाई संपत्ति में छोटे भाई के बीच बंटवारा नहाई चाहता था। पहले आपस में कहासुनी करने लगे जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे और बहू ने मिलकर वृद्ध महिला का गला काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दिए। हत्या के बाद दोनो हत्यारोपियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष सिंदुरिया ने बताया कि बेटे और बहू ने मिलकर मां को हत्या कर दिए मौके से दोनो हत्यारोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।