बसंतपुर / महराजगंज। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मेडिकल स्टूडेंट के साथ हुई दरिंदगी की घटना से पूरा भारत आक्रोशित है। देश के कोने कोने से कैंडल मार्च निकालकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है।
इसी क्रम में थानाक्षेत्र घुघली के बसंतपुर में ग्राम प्रधान अनामिका सिंह ने सैकड़ों महिलाओं के साथ कैंडल मार्च निकाली और जमकर नारेबाजी की। कैंडल मार्च गांव से निकाला गया जो ग्राम सचिवालय पर समाप्त हुआ जहां तमाम लोगों ने डाक्टर मोमिता देबनाथ को श्रद्धांजलि दिए तथा उनकी आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए। इस दौरान ग्राम प्रधान समेत सैकड़ों महिलाओं ने एक सुर में दोषी के विरुद्ध दर्दनाक सजा की मांग करती नजर आईं।
ग्राम प्रधान अनामिका सिंह मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गईं उन्होंने कहा कि देश की एक डॉक्टर बेटी के साथ बहुत बड़ी क्रूरता की गई है कातिल ने ऐसी दरिंदगी की है जिसकी कल्पना भी कोई नही कर सकता है। ऐसे में उस दोषी के साथ भी क्रूरता भरा सजा मिलना चाहिए जिससे की हर अपराधी में खौफ पैदा हो और ऐसा अपराध करने से पहले उसकी रूह कांप जाए।
प्रधान प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है एक बेटी के साथ ऐसी बर्बरता हम सबको अंदर तक झकझोर दिया है। दोषी के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही हो कि हर अपराध करने वाले असामाजिक तत्वों को सदियों सदियों तक याद रहे।
इस दौरान ग्राम प्रधान अनामिका सिंह,प्रधान प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह, बीजेपी नेता मनोज जायसवाल, ललिता शर्मा, हाजरा खातून, संध्या वर्मा,सिंधु मौर्य,पप्पू मौर्य,सुदर्शन कुशवाहा,शमशेर अली,राजेश मौर्य, अभिषेक मौर्य,वाहिद अली,डॉक्टर अमर जयसवाल,कमलेश जायसवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।