महराजगंज / श्यामदेउरवा। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल कुर्मी टोला के समीप दो पहिया अनियंत्रित हो गई जिससे की गाड़ी चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें लखिमा निवासी अमन चौधरी उम्र तकरीबन 22 वर्ष बाइक लेकर धर्मौली की तरफ किसी काम से जा रहा था तभी नगर पंचायत परतावल के कुर्मी टोला के समीप बाइक अनियंत्रित हो गई और पास में खड़ी रथ में जोरदार टक्कर मार दिया।
टक्कर इतना तेज था कि दो पहिया वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और युवक बुरी तरह से घायल हो गया। मौजूद लोगों में से किसी ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाने के बाद आनन फानन में स्थानीय चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए अमन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों से पता चला कि अमन गुजरात में रहता था और अभी महज 10 दिन पूर्व अपने घर लखिमा आया था किसी काम से वह धरमौली जा रहा था तभी किसी कारणवश बाइक से एक्सीडेंट हो गया।
चौकी प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि नगर पंचायत परतावल कुर्मी टोला से बाइक पर एक युवक सवार होकर जा रहा था कुर्मी टोला के समीप गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है विधिक कार्यवाही की जाएगी।