Friday, May 2, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedघुघली रेलवे ढाला पर रेल लाइन के बीच में गड्ढा होने से...

घुघली रेलवे ढाला पर रेल लाइन के बीच में गड्ढा होने से कई लोग घायल

महराजगंज घुघली। घुघली से महराजगंज, आनंदनगर को नई रेल लाइन का सौगात तो मिल गई है लेकिन घुघली वासियों को जाम से निजात कब मिलेगी आज भी लोगों को इंतजार है।

घुघली रेलवे ढाला के पास इन दिनों समस्या का भरमार हो गया है चाहे वो रेलवे ढाला पर लगने वाली लंबी जाम हो या रेलवे ट्रैक के बीच में मुख्य मार्ग पर हुआ गड्ढा हो इन दोनो कारणों से राहगीर पूरी तरह से त्रस्त हो गए हैं।

आपको बता दें कि घुघली शिकारपुर मुख्य मार्ग पर स्थित रेलवे ढाला पर रेल ट्रैक के बीच में इन दिनों बहुत बड़ा गड्ढा हो गया है जिसके वजह से दो पहिया वाहन हो या चार पहिया वाहन दोनो ही रेल ट्रैक के बीच में फंस जा रहे है ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना होने का प्रबल संभावना है।

जाम लगने के बाद वाहन ट्रैक के बीच में हुए गड्ढे में फस जा रही है जिससे की गई राहगीर सड़क पर गिर चुके है और वह घायल भी हो चुके हैं लेकिन जिम्मेदार बिलकुल भी  किसी प्रकार के एक्शन लेने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं।

घुघली में लगभग 50 गांव के लोगों का आना जाना होता है और ज्यादातर लोग रेल लाइन के बीच हुए इस गड्ढे में फस जाते है जिससे की कोई बड़ा हादसा होने का संभावना रहता है। बरहाल रेल लाइन के बीच में हुए इस गड्ढे से राहगीर परेशान हैं लेकिन जिम्मेदार खामोश हैं।

संपादक

मनोज कुमार द्विवेदी

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर