महराजगंज/घुघली।नगर पंचायत घुघली के एक्सीलेंट इंग्लिश स्कूल में मेघावी छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल के हाथों बच्चो को दिया गया प्रोग्रेस रिपोर्ट अंक प्रमाण पत्र और मेडल।
शनिवार को एक्सीलेंट इंग्लिश स्कूल में बच्चों को रिपोर्ट अंक प्रमाण पत्र दिया गया तथा मुख्य अतिथि के द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस दौरान स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे अनीश कुशवाहा, आर्यन सिंह,वैष्णवी विश्वकर्मा, मिश्का रूंगटा,सौम्य जायसवाल,आदित्य,अंकित,नर्गिस,लक्ष्य समेत अन्य बच्चों को भी अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रतिभा दिखाने पर मेडल दिया गया।
इस दौरान एक्सीलेंट इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक अजय जायसवाल और स्कूल प्रिंसिपल रश्मि जायसवाल ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।
सुदर्शन न्यूज संवाददाता अर्जुन पटेल, अनिल यादव,बैजनाथ गुप्ता राधेश्याम गुप्ता,परमेश्वर गुप्ता,संदीप गोंड,राकेश जायसवाल समेत अन्य लोगों ने भी बच्चों को सम्मानित किए।अध्यापक,सरफुद्दीन आकाश,कृष्णकांत पांडेय,नेहा,खुशी,प्रीति,मनीषा,संभवी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।