Thursday, May 1, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeCrimeआमने सामने बाइक की टक्कर में एक की मौत एक घायल।

आमने सामने बाइक की टक्कर में एक की मौत एक घायल।

महराजगंज/घुघली। घुघली थानाक्षेत्र के पुरैना खंडी चौरा में स्थित थाना के समीप दो बाइक की आमने सामने में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मैं हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घटना दोपहर करीब 01:30 बजे की है जब दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई बताया जा रहा है कि कोतवाली थानाक्षेत्र के लालपुर निवासी मनोज पुत्र सुकई घुघली से शिकारपुर की तरफ जा रहे थे तथा दूसरा व्यक्ति उमेश पूरी पूर्व चेयरमैन सिसवा बाजार निवासी पुरैना से घुघली कि तरफ जा रहे थे। दोनो थाना के समीप ही पहुंचे थे कि आमने सामने बाइक की जोरदार टक्कर टक्कर हो गई जिसमें सिसवा निवासी पूर्व चेयरमैन की मौके पर मौत हो गई।

टक्कर इतना तेज था कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दिया घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघली भेजा जहां पर चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत्यु घोषित कर दिए जबकि गंभीर रूप से घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद ज़िला अस्पताल रेफर कर दिए।

मौजूद लोगों के अनुसार घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है लोगों के मुताबिक लालपुर निवासी मनोज काफी रफ़्तार से शिकारपुर की तरफ जा रहा था तभी बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। घटना में दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से चोटिल हुए थे जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति को स्थिति गंभीर बताई जा रही है और ज़िला अस्पताल में इलाज चल रही है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि दो बाइक की आमने सामने टक्कर लगी है एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दूसरे युवक की हालत गंभीर है ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है विधिक कार्यवाही हो रही है।

रिपोर्टर 

मिथिलेश कुमार गुप्ता

संपादक 

मनोज कुमार द्विवेदी 

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर