Sunday, June 22, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeReligiousरामपुर बल्डीहा में भव्य तरीके से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार,निकलेगा...

रामपुर बल्डीहा में भव्य तरीके से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार,निकलेगा ऐतिहासिक डोल

घुघली/महराजगंज। विकास खण्ड घुघली के रामपुर बल्डीहा में मंदिर समिति के अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार भव्य तरीके से मनाया गया जिसमें ग्राम सभा के सैकड़ों युवा शामिल रहे।

बता दें कि रामपुर बल्डीहा में कई दशकों से कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जाता है गांव में प्राचीन शिव मंदिर जहां पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस दौरान मंदिर परिसर को बड़े ही मन मोहक तरीके से सजाया गया था। चारों ओर लाल गुलाबी रंगों के फूल और सुंदर शामियानों से भगवान श्री कृष्ण के पांडाल का नजारा बेहद खूबसूरत दिखाई दिया।

जिसमें पहले दिन भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति का स्थापना होता है तथा अगले दिन गाजे बाजे के साथ पूरे गांव के सनातनियों के मौजूदगी में डोल निकाला जाता है। डोल इतना भव्य निकलता है कि काफी दूर दूर से लोग देखने एवं शामिल होने की लिए आते हैं।गांव के तमाम महिला एवं पुरुष सभी लोग भक्ति गाने की धुन पर थिरकते दिखाई देते हैं इस दौरान जय जयकारे से पूरा गांव गूंज उठता है।

जन्माष्टमी कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे आशुतोष मिश्रा ने बताया कि गांव में पिछले कई दशक से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है इसमें सभी हिंदू भाई बहन सम्मिलित होते हैं तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हैं। उन्होंने आगे बताया कि विसर्जन के दिन ग्राम सभा से भव्य डोल निकलता है जो अपने आप में बहुत ऐतिहासिक होता है इस दिन सभी सनातनी लोग भक्ति के रंग में सराबोर होकर सभी लोग झूमते हैं।

इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि सुभाष प्रजापति, उमेश गुप्ता, अमित मोदनवाल,राम नरेश गुप्ता,किशोरी रौनियार, समाजसेवी मिथिलेश गुप्ता,मुकेश मोदनवाल,सत्या रोहित,नितेश,मनीष समेत मंदिर समिति के अन्य सदस्य तथा ग्राम सभा के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ़ मिथिलेश कुमार गुप्ता 

 

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर