Friday, May 2, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeStatesभूसा मशीन से लगी भीषण आग,सैकड़ों एकड़ फसल जलकर हुई राख

भूसा मशीन से लगी भीषण आग,सैकड़ों एकड़ फसल जलकर हुई राख

महराजगंज-मिठौरा क्षेत्र ने बरवा राजा सिवान में रविवार दोपहर 3:00 बजे भूसा वाले मशीन से आग लग गई जिससे तकरीबन 80 एकड़ गेहूॕ की फसल जलकर राख हो गई।

फसल जलने से दर्जनों किसान बर्बाद हो गए उन किसानों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब ग्राम सभा बरवा राजा के सिवान में भूसा बनाने वाली मशीन दोपहर में भूसा बना रही थी उसी दौरान मशीन से एक चिंगारी निकली जिससे की आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने इतना भयंकर रूप ले लिया की आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो गई। आग का विकराल रूप देखकर ग्रामीणों ने अग्नि शमन विभाग की टीम और कोतवली पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद आनन फानन में दोनो टीम घटना स्थल पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दर्जनों किसानों का फसल जलकर राख हो चुका था।

आग से लगभग 80 एकड़ गेहूं का फसल जल गया जिसके बाद किसानों ने प्रशासन से गुहार लगायी है की गेहूं पूरी कटाई होने के बाद ही भूसा मशीन से भूसा बनाया जाय।

वहीं गेहूं के फसल के साथ साथ आग रिहायशी इलाकों में भी पहुंच गई जिससे की कई लोगो के घर में आग लग गई और घर में रखी कीमती सामान जलकर राख हो गई।आग से प्रभावित किसान समेत अन्य लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है वहीं आग बुझने के बाद मौके पर राजस्व की टीम पहुंची और जले हुए फसल का जायजा लिए तथा हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिए।

संपादक

मनोज कुमार द्विवेदी 

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर