महराजगंज/घुघली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर घुघली के सेंट थॉमस स्कूल में हुआ ध्वजारोहण तत्पश्चात बच्चों ने निकाली भव्य रैली।
ध्वजारोहण पूर्व आर्मी ऑफिसर रामवृक्ष सिंह ने किया झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ जिसके बाद अध्यापक समेत बच्चों ने पूरे नगर में रैली निकाले इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे से पूरा नगर गूंज उठा।
रैली की नेतृत्व डॉक्टर संकेत माथुर ने किया। रैली सेंट थॉमस स्कूल से निकलकर नौरंगिया मोड़ होते हुए डीएवी चौक पहुंचा स्कूली बच्चे भारत माता, महात्मा गांधी,डॉक्टर भीम राव अंबेडकर,सुभाष चंद्र बोस,चंद्रशेखर आजाज़, अब्दुल कलाम की भूमिका में नजर आए जो रैली का सबसे मनमोहक दृश्य रहा। डीएवी चौक पर बच्चों ने संस्कृतिक कला दिखाकर अपना जलवा बिखेरे उसके बाद रविवार बाजार होते हुए रैली वापस सेंट थॉमस पहुंचा।
जहां पर प्रिंसिपल ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था लेकिन 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र राष्ट्र बना। बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान को आज ही के दिन लागू किया गया था इस लिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश हैं इस लिए यहां संविधान का महत्व और भी बढ़ जाता है संविधान एक ऐसी शक्ति है जो भारत में रहने वाले सभी लोगों को समानता का अधिकार तथा सबको अपनी बात रखने की आजादी देता है।
गौरतलब है कि सेंट थॉमस क्षेत्र का एकमात्र विद्यालय है जहां पर पढ़ाई के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, कैरियर मार्गदर्शन के लिए निशुल्क परामर्श,नियमति मॉक टेस्ट, अनिवार्य अंग्रेजी बोलचाल जैसे अन्य सुविधाएं हैं।
रैली में अहम योगदान अंगद विश्वकर्मा, शुशील विश्वकर्मा, अफताब आलम का रहा इस अवसर पर आनंद सिंह, अश्वनी मद्धेशिया, प्रमोद कुमार,जितेंद्र चौधरी,दयासागर,अमित,गुरु कृपाल,ओमप्रकाश सिंह,श्वेता सूरी,किरण गुप्ता,नीतू मालवीय, श्रेया दुबे,साधना चौहान,अनुराधा यादव,रुकसाना बानो,शालिनी जायसवाल,पायल गुप्ता,खुशी जायसवाल,आकांक्षा उपाध्याय सुमित्रा विश्वकर्मा समेत अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।